Sun. Nov 17th, 2024

डीएवी में 17 तक होंगे प्रवेश, 24 से शुरू होंगी स्नातक की कक्षाएं

डीएवी पीजी कॉलेज में मेन मेरिट और पहली वेटिंग के तहत स्नातक कोर्स में दाखिला पाने का शनिवार को आखिरी दिन है। कॉलेज में स्नातक कोर्सों बीए, बीएससी और बीकॉम के लिए 3815 सीट हैं। इनपर अबतक 1925 छात्रों के दाखिले हो चुके हैं। कॉलेज में दाखिला लेने वाले छात्रों में करीब 95 फीसदी की फीस जमा हो चुकी है। अब दूसरी वेटिंग लिस्ट से छात्र 17 अगस्त तक दाखिला ले सकेंगे।

कॉलेज के प्राचार्य प्रो. केआर जैन ने बताया कि स्नातक में दाखिला लेने के इच्छुक कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी) दे चुके छात्रों के पंजीकरण के लिए एक बार फिर कॉलेज की वेबसाइट खोल दी गई थी। अब तक 300 छात्रों ने पंजीकरण करवाया है। इनके दाखिले के लिए 13 अगस्त को दूसरी वेटिंग लिस्ट निकाली जाएगी। दाखिले 14 अगस्त से 17 अगस्त तक चलेंगे। इस दौरान मेन मेरिट और पहली वेटिंग लिस्ट में दाखिला पाने से चूके छात्रों को भी मौका दिया जाएगा। प्रो. जैन ने बताया, 24 अगस्त से बीए, बीएससी और बीकॉम की कक्षाएं चलने लगेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *