अल्मोड़ा में 95 प्रतिशत पौधे सुरक्षित, वन विभाग में राहत
अल्मोड़ा। वन विभाग ने इस मानसून काल अब तक 309.562 हेक्टेयर भूमि में 254130 पौधे रोपे हैं। प्राकृतिक जल स्रोतों का जल स्तर बढ़ाने के साथ धरा को हरा करने के लिए बांज के साथ ही फलदार पौधे रोप कर बंदरों को आबादी में आने से रोकने की योजना है। मौसम अनुकूल होने से इनमें से 95 प्रतिशत पौधे सुरक्षित हैं जिससे विभागीय अधिकारियों के चेहरे पर रौनक है। पौधरोपण का लक्ष्य पूरा करने के बाद विभाग इनका जायजा लेगा तब इनकी असल स्थिति का पता चल सकेगा।