ओपन वर्ग में सागर और श्रेया रहे अव्वल
पौड़ी। आजादी की 76वीं वर्षगांठ पर जिला मुख्यालय में खेल विभाग व जिला प्रशासन की ओर से क्राॅस कंट्री दौड़ का आयोजन किया गया। दौड़ में विभिन्न आयु वर्ग में 113 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। इस दौरान ओपन वर्ग में सागर व श्रेया प्रथम रहे। रविवार को आयोजित क्राॅस कंट्री दौड़ का विधायक राजकुमार पोरी ने उद्घाटन किया। उन्होंने युवाओं से खेलों में प्रतिभाग करने का आह्वान किया। क्राॅस कंट्री कंडोलिया से देवप्रयाग मार्ग तक हुई। अंडर -14 वर्ग में सिद्धांत रावत-सृष्टि गुसाईं, धैर्य ठाकुर-तान्या रावत, आदित्य-पूजा, अंडर-18 वर्ग में प्रवीन सिंह-खुशी, अनिकेत-महक, प्रियांशु सिंह-खुशी क्रमश: प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहे। ओपन वर्ग में बालक वर्ग में सागर प्रथम, साहिल खान द्वितीय व आदित्य रावत तृतीय रहे जबकि बालिका वर्ग में श्रेया और राधा क्रमश: प्रथम व द्वितीय रहीं। जिला क्रीड़ा अधिकारी अनूप बिष्ट ने बताया दौड़ में प्रतिभाग करने वाले विजेता खिलाड़ियों को 15 अगसत को आयोजित कार्यक्रम में पुरस्कृत किया जाएगा। इस दौरान हाॅकी प्रशिक्षक दीपक चंद्र जोशी, महेश्वर सिंह नेगी, श्याम सिंह डांगी, शिवम सिंह रावत, योगंबर नेगी, कमलेश मिश्रा, बबीता रावत, रेशमा रावत आदि मौजूद रहे।