दिल्ली को हरा-भरा करेंगे लालकुआं से भेजे पौधे
लालकुआं। दिल्ली को प्रदूषण मुक्त करने की पहल को अमलीजामा पहुंचाने में वन अनुसंधान केंद्र लालकुआं अहम भूमिका निभाएगा। इसी क्रम में छह हजार औषधीय पौधों की खेप बुधवार शाम वन अनुसंधान केंद्र लालकुआं से दिल्ली भेज दी गई है। यह पौधे दिल्ली सिविल लाइंस स्थित जैवविविधता पार्क में रोपे जाएंगे। वन अनुसंधान केंद्र के वन क्षेत्राधिकारी मदन सिंह बिष्ट ने बताया कि दिल्ली विश्वविद्यालय की ओर से राजधानी क्षेत्र में जैव विविधता पार्क तैयार किया जा रहा है। इसमें उत्तराखंड के लालकुआं से हर साल औषधीय पौधे भेजे जाते हैं। इस बरसात में यह पहली खेप भेजी जा रही है और दोबारा के लिए पौधे तैयार किए जा रहे हैं। बुधवार को वन अनुसंधान केंद्र की ओर से खैर, सल्लू, चिरोंजी, उलटकंबल, लोहारू, कुसुम, तेजपात, हरसिंगार, करौंदा, कुंभी, कंडाई, ढाक और पचनाला समेत कई प्रजातियों के पौधे दिल्ली को भेजे हैं। राजधानी क्षेत्र के प्रदूषण को कम करने के लिए दिल्ली में अब तक लालकुआं से दो लाख से अधिक पौधे भेजें जा चुके हैं।