पहले दोहरा शतक, फिर 125 रन की पारी, अब गंभीर रूप से चोटिल होकर वनडे कप से बाहर हुए पृथ्वी शॉ
इंग्लैंड में जारी वनडे-कप में नॉर्थम्पटनशायर को बड़ा झटका लगा है। भारत के स्टार ओपनर पृथ्वी शॉ बाकी बचे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। इस प्रतिभाशाली बल्लेबाज को रविवार को घुटने में गंभीर रूप से चोट लग गई है। पृथ्वी ने नॉर्थम्पटनशायर के साथ अपने पहले काउंटी सीजन में कई रिकॉर्ड्स तोड़े। हालांकि, पिछले हफ्ते डरहम के खिलाफ वन-डे कप मैच में फील्डिंग करते समय उनके घुटने में चोट लग गई थी। पृथ्वी ने इस टीम के लिए दो बड़ी पारियां खेली थीं। इनमें समरसेट के खिलाफ 244 रन और डरहम के खिलाफ 125 रन की पारियां शामिल हैं। नॉर्थम्पटनशायर द्वारा जारी एक आधिकारिक बयान के अनुसार, पृथ्वी शॉ इंग्लैंड में एक्शन से भरपूर वन-डे कप में आगे नहीं खेल पाएंगे। स्कैन रिपोर्ट से पता चला है कि शॉ को लगी चोट उम्मीद से ज्यादा गंभीर है। उनकी चोट पर नजर रखते हुए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की मेडिकल टीम शुक्रवार को लंदन में एक स्पेशलिस्ट से संपर्क करेगी। नॉर्थम्पटनशायर के मुख्य कोच जॉन सैडलर ने कहा- पृथ्वी ने हम पर बहुत बड़ा प्रभाव डाला है। यह बहुत दुख की बात है कि वह इस प्रतियोगिता के शेष बचे मैचों में हमारे साथ नहीं रहेंगे। वह एक अत्यंत विनम्र स्वभाव के खिलाड़ी हैं। उनके लिए हमारे मन में काफी सम्मान है। हम आभारी हैं कि उन्होंने नॉर्थम्पटनशायर का प्रतिनिधित्व किया।