बनेगा स्वस्थ इंडिया के तहत शिक्षकों का प्रशिक्षण शुरू
प्लान इंटरनेशनल और डेटॉल की ओर से शिक्षा के विभाग के सहयोग से प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों का प्रशिक्षण शुरू हो गया है। 100 विद्यालयाें के 200 शिक्षकों को 50-50 शिक्षकों के चार बैच को बनेगा स्वस्थ इंडिया का प्रशिक्षण दिया जाएगा।
प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन राज्य बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष डॉ. गीता खन्ना ने किया। कहा कि प्रशिक्षण कार्यक्रम का मकसद बच्चों ने स्वच्छता संबंधी व्यवहार परिवर्तन लाना है। बच्चों में स्वच्छता की आदत विकसित होनी चाहिए। बनेगा स्वस्थ इंडिया के माध्यम से प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों के माध्यम से स्वच्छता शिक्षा बच्चों को देना है। कार्यक्रम जिला प्रभारी प्रकाश नेगी ने बताया कि राज्य के सात जिलों में यह कार्यक्रम 1300 विद्यालयों में चलाया जा रहा है। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी मंजू भारती, राजेश डोभाल, प्रिंयका, मनोज कृषाली आदि मौजूद रहे।