चंपावत में खेल ट्रायल संपन्न, 195 बालिकाओं ने लिया हिस्सा
चंपावत। मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना के तहत बालिकाओं का जिला स्तर ट्रायल संपन्न हो गया। जिला क्रीड़ाधिकारी बीसी पंत ने बताया कि आखिरी दिन बुधवार को 195 बालिकाओं ने ट्रायल में हिस्सा लिया। आठ से 14 वर्ष तक छह आयु वर्ग में हुए ट्रायल में 14 अगस्त को 123 बालिकाओं ने भाग लिया था। हर वर्ग के 25-25 खिलाड़ियों को छात्रवृत्ति के लिए चयनित किया जाएगा।