शोध थीसिस संबंधी पूरी प्रक्रिया होगी पारदर्शी : कुलपति
नैनीताल। पीएचडी कर रहे कुमाऊं विवि के विद्यार्थियों के लिए अच्छी खबर है। अब थीसिस जमा करने से लेकर उसके मूल्यांकन तक की सारी प्रक्रिया के लिए डिजिटल माध्यम का ही प्रयोग होगा जिससे विद्यार्थी अपनी थीसिस की मूल्यांकन प्रक्रिया का स्टेटस स्वयं चेक कर सकेंगे।
यह बात कुमाऊं विवि के कुलपति प्रो. दीवान सिंह रावत ने यहां डीएसबी परिसर में शोध विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कही। कुलपति ने इस दौरान 2023 में नेट परीक्षा उत्तीर्ण विद्यार्थियों सहित शोध पत्रों के प्रकाशन पर 10 इंपैक्ट फैक्टर प्राप्त करने, पेटेंट हासिल करने अथवा पुस्तक लेखन करने वाले प्राध्यापकों को सम्मानित भी किया। इस दौरान नेट उत्तीर्ण करने वाले 20 विद्यार्थियों सहित पेटेंट हासिल करने वालों को प्रो. डीडी पंत रिसर्च अवाॅर्ड, 10 इंपैक्ट फैक्टर युक्त प्रकाशन पर प्रो. केएस वल्दिया रिसर्च पुरस्कार, अपने विषय पर यूट्यूब में 1000 सब्सक्राइबर होने पर प्रो. डीएन अग्रवाल पुरस्कार और पुस्तक प्रकाशन पर प्रो. वाईपीएस पांगती पुरस्कार दिया गया। इन उपलब्धियों के लिए प्रो. नंद कुमार साहू, प्रो. राजीव उपाध्याय, प्रो. अतुल जोशी, प्रो. गीता तिवारी, प्रो. ललित तिवारी, प्रो. संतोष कुमार, प्रो. किरण बरगली, प्रो. एस एस बरगली, प्रो. सुषमा टम्टा, डाॅ. महेश आर्या, डाॅ. लज्जा भट्ट, प्रो. वीना पांडे, प्रो. सावित्री कैड़ा जंतवाल, प्रो. कल्पना अग्रहरी, डाॅ. हरिप्रिया पाठक, डाॅ. टी शिवांगी चन्याल, डाॅ. हरिप्रिया पाठक, दीपाली पंत, प्रशस्ति जोशी, डाॅ. चेतना तिवारी, डाॅ. गौरव ततरारी, डाॅ. हिमानी तिवारी, डाॅ. मनोज कड़ाकोटी, डाॅ. अनिता राणा, डाॅ. संदीप पांडेय, डाॅ. सुनील ढाली, कविता खत्री, भावना नेगी, प्रो. अर्चना साह नेगी, डाॅ. मयंक पाठक, डाॅ. मोनिका मटियानी, डाॅ. नीमा पांडे, डाॅ. दीक्षा मेहरा, डाॅ. भास्कर सिंह बोरा, डाॅ. निशा फातिमा, डाॅ. देवेंद्र परिहार, डाॅ. नवीन पांडे, डाॅ. दीपक कुमार, डाॅ. नरेंद्र कुमार आदि को सम्मानित किया। इससे पूर्व प्रो. संजय पंत ने कुलपति का स्वागत किया।