स्वीप की टीम ने गरुड़ के कई गांवों में मतदान का महत्व समझाया
गरुड़ (बागेश्वर)। स्वीप की टीम ने विकास खंड के विभिन्न गांवों में जाकर मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किया। स्वीप के ब्लॉक प्रभारी उमेश जोशी ने कहा कि दिव्यांग मतदाता अपने घर से मत ही दे सकते है। उन्होंने विद्यार्थियों से हर मतदाता को मतदान के महत्व के बारे में जानकारी देने को कहा। उन्होंने कहा कि मतदान के दिन स्वीप की टीम वृद्ध मतदाताओं को मतदान केंद्र तक ले जाने की व्यवस्था भी करेगी। स्वीप की टीम ने तिलसारी, मटे, पिंगलों, मैगड़ीस्टेट, गागरीगोल, पुरुड़ा, मन्यूड़ा आदि गांवों के मतदाताओं को जागरूक किया। जागरूकता अभियान में नीरज पंत, शंकर टम्टा, मोहन चंद्र जोशी, सुरेश खोलिया, गिरीश पंत, ममता जोशी, सुरेंद्र सिंह बिष्ट, हरि मोहन कंसेरी, गोपाल प्रसाद आदि शामिल थे।