Sun. Nov 17th, 2024

चौखुटिया-गैरसैंण को मिलाकर बनेगी स्मार्ट सिटी

चौखुटिया (अल्मोड़ा)। ब्लाॅक सभागार में बृहस्पतिवार को आयोजित क्षेत्र पंचायत समिति की बैठक में गैरसैंण और चौखुटिया को मिलाकर स्मार्ट सिटी बनाने तथा तड़ागताल झील का निर्माण व सौंदर्यीकरण करने संबंधी प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया। इस मौके पर विभिन्न विकास योजना पर चर्चा हुई जिसमें सीडीओ आकांक्षा कोंडे ने बैठक में सामने आईं समस्याओं का निदान प्रमुखता से करने के निर्देश दिए। कहा कि जिम्मेदारी से काम न करने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा प्रदेश सरकार द्वारा ग्रीष्मकालीन राजधानी घोषित की गई गैरसैंण व चौखुटिया को मिलाकर स्मार्ट सिटी बनाने का प्रस्ताव बैठक में पारित किया गया। कहा कि प्रस्तावित राजधानी क्षेत्र में ढांचागत बुनियादी सुविधाओं का जाल बिछाने के साथ ही शिक्षा, स्वास्थ्य व पर्यटन का हब बनाया जाना जरूरी है। यह सब स्मार्ट सिटी से ही संभव हो सकता है। राज्य सरकार पहाड़ी भू भाग में नया शहर बसाना चाहती है जिसपर पहला अधिकार गैरसैंण व चौखुटिया की जनता का है। कहा कि बहुउद्देश्यीय झील के निर्माण से कई तहसीलों की जनता को लाभ होगा। बैठक में चौखुटिया से जिला मुख्यालय अल्मोड़ा तक फोर लेन सड़क निर्माण का प्रस्ताव भी पारित किया गया।

सदस्यों ने पिछली बैठक में उठी समस्याओं का निदान न होने पर रोष जताते हुए विभागों पर जनप्रतिनिधियों को गुमराह करने का आरोप लगाया। जनप्रतिनिधियों ने कहा कि बीडीसी बैठक मात्र शिकायत मंच बन कर रह गई है। ब्लाॅक प्रमुख किरन बिष्ट ने अधिकारियों से कार्यप्रणाली सुधारने को कहा। बैठक में शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, सड़क, सिंचाई, कृषि, मत्स्य पालन आदि कई विभागों से संबंधित समस्याओं पर चर्चा हुई। बैठक का संचालन बीडीओ दिलमणी जोशी ने किया। वहीं एसडीएम सुनील कुमार, तहसीलदार विवेक राजौरी तथा ज्येष्ठ उप प्रमुख गीता बिष्ट आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *