भ्रष्ट अधिकारियों, कर्मियों की शिकायत मिली तो होगी संपत्ति की जांच
अल्मोड़ा। अगर जिले में किसी अधिकारी और कर्मचारी के भ्रष्टाचार में लिप्त होने की शिकायत मिली तो उसकी संपत्ति की जांच होगी। यह बात एडीजी टेलीकॉम और विजिलेंस निदेशक डॉ. वी मुरुगेशन ने कही। उन्होंने अल्मोड़ा पहुंचकर पुलिस संचार शाखा और सतर्कता अधिष्ठान सब सेक्टर का निरीक्षण करने के साथ पुलिस अधिकारियों और कर्मियों को भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने के निर्देश दिए। बृहस्पतिवार को विजिलेंस और टेलीकॉम एडीजी डॉ. मुरुगेशन ने पुलिस संचार कार्यालय में अभिलेखों, उपकरणों, सीसीटीवी की जानकारी ली। उन्होंने कार्मिकों को संचार व्यवस्था को प्रभावी बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि हेल्पलाइन नंबर 112 पर प्राप्त सूचनाओं पर शीघ्र कार्रवाई होनी चाहिए। प्रस्तावित सीसीटीवी कंट्रोल रूम के लिए भवन का निरीक्षण कर सर्वर रूम और उपकरणों के उचित रखरखाव और भवन का सौंदर्यीकरण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ आवश्यक कदम उठाने जरूरी हैं। किसी भी अधिकारी और कर्मचारी के भ्रष्टाचार में लिप्त होने की शिकायत मिलती है तो संबंधित को ट्रैप कर उसकी संपत्ति की जांच होगी। इस मौके पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रामचंद्र राजगुरु, सीओ विमल प्रसाद, सीओ संचार राजीव कुमार टम्टा, निरीक्षक दूरसंचार उमाशंकर पांडे आदि मौजूद रहे।