जिले में 146000 बच्चों को खिलाई जाएगी एल्बेंडाजोल
अल्मोड़ा। जिले में 146000 बच्चों को 22 अगस्त को एल्बेंडाजोल दवा खिलाई जाएगी। राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस की तैयारी को लेकर कलक्ट्रेट में डीएम विनीत तोमर ने स्वास्थ्य, बाल विकास और शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि हर बच्चे को एल्बेंडाजोल खिलाना जरूरी है, इसके लिए गंभीरता से काम करना होगा।
शुक्रवार को हुई बैठक में सीएमओ डॉ. आरसी पंत ने कहा कि कृमि मुक्ति के लिए जिले में एक से 19 वर्ष के एक लाख से अधिक बच्चों को एल्बेंडाजोल खिलाने का लक्ष्य तय है। शिक्षण संस्थाओं के साथ ही आंगनबाड़ी केंद्र और एएनएम सेंटर पर दवा खिलाई जाएगी। डीएम तोमर ने 22 अगस्त से पूर्व सभी संस्थानों में दवा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि हर बच्चों को दवा खिलाना जरूरी है। तभी यह अभियान सार्थक होगा। उन्होंने बाल विकास, शिक्षा विभाग के अधिकारियों को अपने संस्थानों में कृमि मुक्ति दिवस की सभी तैयारी पूरी करने के निर्देश दिए। बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी पीतांबर प्रसाद सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।