Fri. Nov 1st, 2024

भारत ने स्पेन को 6-2 से हराया, रोहित और सुदीप ने किए दो गोल

भारतीय जूनियर पुरुष हॉकी टीम ने शुक्रवार को पिछड़ने के बाद शानदार वापसी करते हुए स्पेन को 6-2 से शिकस्त देकर चार देशों के टूर्नामेंट में अपना विजयी आगाज शुरू किया। रोहित ने 28वें और 45वें मिनट में और सुदीप चिरमाको ने 35वें व 58वें मिनट में दो-दो गोल किए जबकि अमनदीप लकड़ा ने 25वें मिनट और बॉबी सिंह धामी न53वें मिनट में भारत के लिए एक-एक करने में सफल हुए। वहीं, निकोलस अल्वारेज ने पहले और कोरोमिनास ने 23वें मिनट में स्पेन के लिए एक-एक गोल किए। स्पेन ने पहले मिनट में ही गोल कर भारत के ऊपर दबाव बना दिया। अल्वारेज ने मैदानी गोल किया। इसके बाद भारतीय खिलाड़ियों ने आक्रामक अंदाज में खेलना शुरू किया, लेकिन स्पेन ने इसका अच्छा बचाव करते पहले पहले क्वार्टर में बढ़त अपने पास रखी।

दूसरे क्वार्टर में भी स्पेन के कोरोमिनास ने गोल कर स्पेनिश टीम की बढ़त 2-0 की। लेकिन इसके दो मिनट बाद ही अमनदीप ने गोल करके भारत की वापसी कराई। फिर भारत ने गोल करने का सिलसिला जारी खा और 28वें मिनट में रोहित ने गोल करके स्कोर 2-2 से बराबर कर दिया।

तीसरे क्वार्टर में रोहित ने पेनाल्टी कॉर्नर पर गोल कर भारत को बढ़त दिलाई। फिर भारतीय टीम ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और लगातार आक्रामक प्रहार करते हुए गोल किए और इसका जवाब स्पेनिश टीम के पास नहीं था। भारत का शनिवार को मुकाबला मेजबान जर्मनी से होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *