Fri. Nov 1st, 2024

मोनफिल्स को 19वीं बार हराकर जोकोविच अंतिम-8 में, सर्बियाई खिलाड़ी ने 6-3, 6-2 से जीता मैच

23 बार के ग्रैंडस्लैम विजेता सर्बिया के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए शुक्रवार को फ्रांस के जाएल मोनफिल्स को सीधे सेटों में शिकस्त देकर सिनसिनाटी मास्टर्स के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। विश्व के नंबर दो खिलाड़ी जोकोविच को मोनफिल्स के खिलाफ एक बार भी हार नहीं मिली है और वह 19वीं बार उनके खिलाफ मैच जीतने में सफल हुए है। जोकोविच ने प्री-क्वार्टर फाइनल में मोनफिल्स को 6-3, 6-2 से हराया। अब उनका क्वार्टर फाइनल में सामना अमेरिका के टेलर फ्रिट्ज से होगा।

जोकोविच ने हार्ड कोर्ट पर इस सत्र में 18वीं जीत दर्ज की है और वह अपने तीसरे सिनसिनाटी मास्टर्स खिताब की ओर अग्रसर हैं। टेलर लगातार दूसरी बार इस टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में पहुंचे हैं और 12वीं बार इस सत्र में किसी टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई है।

विश्व नंबर एक अल्कारेज भी जीते
विश्व के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी कार्लोस अल्कारेज ने टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। अल्कारेज ने बारिश से बाधित मैच में अमेरिका के 14वीं वरीयता प्राप्त टॉमी पॉल को तीन घंटे नौ मिनट तक चले पुरुष एकल के मुकाबले में 7-6 (6), 6-7 (0), 6-3 से परास्त किया। स्पेन के अल्कारेज ने दूसरे सेट में तीन मैच प्वाइंट गंवाने के बाद वापसी की। अन्य मुकाबलों में तीसरी वरीयता प्राप्त दानिल मेदवेदेव को 16वीं वरीयता प्राप्त अलेक्जेंडर ज्वेरेव ने 6-4, 5-7, 6-4 से जबकि पोलैंड के गैरवरीयता प्राप्त ह्यूबर्ट हर्काज ने चौथी वरीयता प्राप्त स्टेफानोस सितसिपास को 6-3, 6-4 से हरा दिया।

स्वियातेक ने चीन की झेंग को हराया
महिला वर्ग में विश्व की नंबर एक खिलाड़ी पोलैंड की इगा स्वियातेक ने चीन की झेंग क्विवेन पर 3-6, 6-1, 6-1 से जीत दर्ज की। उनका अगला मुकाबला चेक गणराज्य की 10वीं वरीयता प्राप्त मार्केटा वोंद्रोसोवा से होगा जिन्होंने अमेरिका की स्लोन स्टीफंस को 7-5, 6-3 से परास्त किया। वहीं, मैरी बुजुकोवा ने पिछले महीने मांट्रियल में खिताब जीतने वाली जेसिका पेगुला को 6-4, 6-0 से, जबकि करोलिना मुचोवा ने आठवीं वरीयता प्राप्त मारिया सकारी को 6-3, 2-6, 6-2 से हराया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *