चिन्यालीसौड़ हवाई पट्टी पर हेलिकॉप्टर की आपातकालीन लैंडिंग
चिन्यालीसौड़। सहस्त्रधारा देहरादून से गौचर रवाना हुए हेलिकॉप्टर के पंखे में तकनीकी खराबी के कारण चिन्यालीसौड़ हवाई पट्टी पर आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी। हेलिकॉप्टर में पायलट सहित 3 सवारियां थीं। उसके बाद गौचर की दोनों सवारियों को टैक्सी से देहरादून भेजा गया।
प्रभारी थानाध्यक्ष धरासू विनोद पंवार ने बताया कि सहस्त्रधारा देहरादून से उत्तरकाशी और गौचर के लिए हेलिकॉप्टर ने उड़ान भरी थी। पहले यह हेलिकॉप्टर चिन्यालीसौड़ हवाई पट्टी पहुंचा था और यहां की सवारी को उतारा था। उसके बाद हेलिकॉप्टर ने गौचर के लिए उड़ान भरी। जैसे ही हेलिकॉप्टर कुछ दूर हवा में उड़ा तो उसके पंखे में कुछ तकनीकी खराबी आ गई। पंखे के कारण हेलिकॉप्टर के टेल (पीछे का पंखा) भी क्षतिग्रस्त हो गया। दुर्घटना की आशंका पर पायलट ने हेलिकॉप्टर की वापसी की और चिन्यालीसौड़ हवाई पट्टी पर आपातकालीन लैंडिंग की। इसके बाद हेलीकॉप्टर में सवार गौचर की दो सवारियों को टैक्सी से देहरादून भेजा गया