डीएम ने दिए राजस्व में बढ़ोतरी करने, चोरी रोकने के निर्देश
अल्मोड़ा। जिला स्तरीय राजस्व संवर्धन एवं अनुश्रवण समिति की कलक्ट्रेट में हुई बैठक में डीएम विनीत तोमर ने संबंधित अधिकारियों को जिले में राजस्व में बढ़ोतरी करने और चोरी रोकने के निर्देश दिए। डीएम ने अधिकारियों को प्रवर्तन की कार्रवाई बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने राज्य कर विभाग के अधिकारियों को जिले के बड़े ठेकेदार और व्यापारियों के जीएसटी की समय- समय पर जांच करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि व्यापारियों के साथ जीएसटी संबंधी कार्यशाला आयोजित होनी चाहिए। उन्होंने परिवहन विभाग, आबकारी विभाग को प्रवर्तन की कार्रवाई बढ़ाने के निर्देश दिए। बैठक में क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी डॉ. गुरुदेव सिंह, सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता मोहन सिंह रावत समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे