Fri. Nov 1st, 2024

दून अस्पताल में आज से शुरू होगी इमरजेंसी ओपीडी

दून अस्पताल की ओपीडी में बढ़ती मरीजों की संख्या को देखते हुए शनिवार से अस्पताल प्रबंधन इमरजेंसी ओपीडी शुरू करने जा रहा है। इसके लिए इमरजेंसी के गेट के पास ही काउंटर लगाया गया है, जहां डॉक्टर मरीजों को देखेंगे और दवा देंगे। अगर मरीज की हालत गंभीर है तो उसे इमरजेंसी में भर्ती किया जाएगा। दरअसल इन दिनों डेंगू और बुखार के मरीज लगातार बढ़ रहे हैं। दून अस्पताल के अधिकतर बेड फुल हैं। रोजाना की ओपीडी में मरीजों की भारी भीड़ आ रही है। इस वजह से ओपोडी के मरीज इमरजेंसी में इलाज के लिए आ जाते हैं। ऐसे में इमरजेंसी में मरीजों की भीड़ बढ़ जाती है। गंभीर मरीजों को भी इलाज मिलना मुश्किल हो जाता है। इसलिए अब इमरजेंसी ओपीडी शुरू की जा रही है।

दून अस्पताल के एमएस डॉ. अनुराग अग्रवाल ने बताया कि इमरजेंसी में दिनभर में करीब 300 मरीज इलाज के लिए आते हैं। इसमें करीब 25 से 30 मरीजों को भर्ती करना पड़ता है। इसे देखते हुए अब इमरजेंसी ओपीडी की व्यवस्था की जा रही है। इसके काउंटर पर सीनियर डॉक्टर के पीजी और जेआर इलाज करेंगे। यह प्रक्रिया दिनभर जारी रहेगी। इसके अलावा इमरजेंसी में मरीजों का इलाज ईएमओ करते हैं। यह प्रक्रिया पहले की तरह जारी रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *