द्वाराहाट इंजीनियरिंग कॉलेज में एक सितंबर से लगेगा किताब कौतिक
द्वाराहाट (अल्मोड़ा)। विपिन त्रिपाठी कुमाऊं इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में एक सितंबर से तीन दिनी किताब कौतिक का आयोजन किया जाएगा। कौतिक में पुस्तक प्रदर्शनी लगेगी। वहीं कई विषयों पर विद्यार्थियों की रचनाओं का संग्रहण कर इसका पुस्तक के रूप में प्रकाशन होगा।
कार्यक्रम के संयोजक हेम पंत ने बताया कि चंपावत, पिथौरागढ़ के बाद अल्मोड़ा जिले के द्वाराहाट में किताब कौतिक का आयोजन किया जा रहा है। तीन दिनी कार्यक्रम में कई विद्यालयों में करिअर काउंसलिंग, प्रसिद्ध लेखकों से सीधी बात का आयोजन किया जाएगा। देशभर के 50 प्रकाशक अपनी पुस्तकों की प्रदर्शनी लगाएंगे। चंपावत और पिथौरागढ़ किताब कौतिक में विद्यार्थियों की रचनाओं की दो पुस्तक तैयार की गई हैं।
अल्मोड़ा जिले के विद्यार्थियों की रचनाओं पर भी पुस्तक तैयार होगी। कक्षा तीन से कक्षा 12 तक के विद्यार्थी स्याल्दे विखौती मेले, पर्यटक स्थलों, अल्मोड़ा की बाल मिठाई, बग्वाली कौतिक, पाली पछाऊं का छोलिया नृत्य, जिले की नदियों, मेरा गांव मेरा स्कूल, तितली, स्वच्छता अभियान, कूड़ेदान, भोजन की बर्बादी सहित कई विषयों पर निबंध और कविता लिखेंगे। इनमें से बेहतरीन रचनाओं को पुस्तक में शामिल किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिले में पहली बार किताब कौतिक का आयोजन किया जा रहा है