15 निर्माणाधीन भवन सील, तीन काॅलोनियों का चालान
रुद्रपुर। जिला विकास प्राधिकरण की ओर से रुद्रपुर और काशीपुर में अवैध रूप से विकसित की जा रही काॅलोनी और भवन निर्माण पर कार्रवाई की गई। टीम ने लालपुर क्षेत्र में काॅलोनी में निर्माणाधीन 15 भवनों को सील कर दिया। काशीपुर में तीन काॅलोनियों का चालान काटा गया। टीम ने रुद्रपुर में बिना नक्शे के बनाए गए बरातघर सहित 15 भवनों पर चालानी कार्रवाई की। प्राधिकरण उपाध्यक्ष हरीश कांडपाल के निर्देश पर टीम ने काशीपुर में विकसित की जा रही तीन कालोनियों के खिलाफ उत्तराखंड नगर एवं ग्राम नियोजन अधिनियम 1973 के तहत चालानी कार्रवाई की। इसके अलावा लालपुर क्षेत्र में अनाधिकृत रूप से विकसित की गई काॅलोनी में निर्माणाधीन 15 भवनों को सील कर दिया। टीम ने भवन स्वामियों को सील भवन में निर्माण नहीं करने की हिदायत दी। इसके बाद टीम ने एलायंस काॅलोनी सहित अन्य जगहों पर बिना नक्शा भवन निर्माण करने पर 15 लोगों के चालान किए। प्राधिकरण उपाध्यक्ष कांडपाल ने बताया कि अनाधिकृत कालोनी के ध्वस्तीकरण के आदेश भी हो चुके हैं। जल्द ही काॅलोनी में बनाई गई सड़क, नाली आदि निर्माण कार्य ध्वस्त किए जाएंगे। उन्होंने लोगों से भी नियमानुसार निर्माण और विकास कार्य की मंजूरी के बाद ही कार्य करने का अनुरोध किया है।