ग्राम बनियाना में एसडीएम युक्ता मिश्र की अध्यक्षता में सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम के तहत शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कई विभागों के अधिकारी नहीं पहुंचे। एसडीएम ने कड़ी नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि अनुपस्थित अधिकारियों की रिपोर्ट कार्रवाई के लिए जिलाधिकारी के पास भेजी जाएगी।
इससे पूर्व उन्होंने पूर्व राजकीय प्राथमिक विद्यालय सिचाड़-कुचाड़ का निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय प्रधानाध्यापक संजय कुमार का आकस्मिक अवकाश पर होना बताया गया। पंजीकृत 31 विद्यार्थियों में से 20 उपस्थित मिले। शिविर में कुल 10 शिकायतें दर्ज कराई गई। जिस पर एसडीएम ने संबंधित विभागों को कार्रवाई के निर्देश दिए। ग्रामीणों ने बंद पड़े बनियान प्राथमिक स्कूल को फिर से शुरू करने की मांग की।
यह निर्वाचन के लिए पोलिंग बूथ के रूप में नामित है। यहां शौचालय का निर्माण होना है। प्राथमिक विद्यालय शिर्वा में शौचालय नहीं होने की शिकायत मिली। जिस पर एसडीएम ने खंड शिक्षाधिकारी को कार्रवाई के लिए लिखा। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनी सड़क के किनारे नाली और पैराफिट बनाए जाने की भी मांग ग्रामीणों ने की। जिस पर उन्होंने लोनिवि खंड कालसी के अधिशासी अभियंता को कार्रवाई के निर्देश दिए।
शिविर में खंड विकास अधिकारी, सहायक खंड विकास अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी अनुपस्थित रहे। जिस पर एसडीएम ने नाराजगी जताते हुए बीडीओ को कार्रवाई के निर्देश दिए। ग्रामीणों ने दावां पुल से ग्राम मिण्डाल, कुराड़ सिंचाड़, मझंगाव समोग, थाणता, जोगियो, सनौउ होते हुए बैरावा तक मोटर मार्ग के सुधारीकरण की मांग की।