Mon. Apr 28th, 2025

गायकवाड ने रिंकू की तारीफ की:बोले- वो कंडीशन के हिसाब से अटैक करते हैं; रिंकू ने 21 बॉल पर 38 रन बनाए

टीम इंडिया के ओपनर ऋतुराज गायकवाड ने दूसरे मैच के बाद रिंकू सिंह की तारीफ की। उन्होंने कहा, ‘रिंकू के बारे में एक खास बात यह है कि वह पहली गेंद से अटैक नहीं करते हैंवह हमेशा खुद को समय देते हैं। कंडीशन चाहे जो भी हो, वह हमेशा कंडीशन का आकलन करते हैं और फिर अटैक करते हैं।’

रिंकू ने आयरलैंड के खिलाफ पहले टी-20 मैच में डेब्यू किया था और उस मैच में उनकी बैटिंग नहीं आई थी। युवा खिलाड़ी रिंकू ने दूसरे मैच में 21 गेंदों पर नाबाद 38 रनों की पारी खेली। रिंकू ने 180.95 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए। उनकी पारी में 2 चौके और 3 छक्के शामिल रहे। उन्हें प्लयेर ऑफ द मैच चुना गया।

मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान गायकवाड ने कहा, ‘इस साल के IPL के बाद से ही रिंकू सभी के फेवरेट बन गए हैं। उन्होंने इस साल IPL में बल्लेबाजी करते हुए काफी मैच्योरिटी दिखाई। आने वाले खिलाड़ी हो या जो फिनिशर बनना चाहता है, वो रिंकू सिंह से बहुत कुछ सीख सकता है।

रिंकू सिंह ने डेब्यू पारी में 180.95 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए। वे डेब्यू इनिंग में सबसे तेज रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर आ गए हैं। इस सूची में पहला नाम सूर्यकुमार यादव का है। यादव ने 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ अपनी डेब्यू पारी में 183.87 के स्ट्राइक रेट से 57 रन बनाए थे।

खास बात यह है कि दोनों ही खिलाडियों को अपने डेब्यू मैच में बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला था। दोनों ने ही अपने दूसरे मुकाबले में पहली पारी खेली।

ईमानदारी से कहूं तो मुझे लगता है कि लीडरशिप की भूमिका काफी कॉम्प्लिकेटेड चीज है। माही भाई हमेशा कहते हैं कि एक समय में एक ही खेल पर ध्यान दो। बस वर्तमान में रहो, भविष्य की चिंता मत करो।

मुझे फर्क नहीं पड़ता लोग मेरे बारें में क्या बोलते है। मैं उनमें से नहीं हूं जो सोशल मीडिया देखता है और सुनता है कि कोई मेरे बारे में क्या कह रहा है। मुझे लगता है कि यह उन गुणों में से एक है जो मैंने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) में सीखा है। मैं मैदान पर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने, घर वापस आने और अपने दोस्तों के साथ मौज-मस्ती करना पसंद करता हूं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *