बादलों के साथ तेज उमस से लोग परेशान:सीकर में बारिश की संभावना कम, हवा चलने से मिलेगी राहत
सीकर में आमजन को अब एक बार फिर तेज उमस का सामना करना पड़ सकता है। क्योंकि जिले में अब एक बार फिर ज्यादातर समय बादलों की आवाजाही जारी रह सकती है। हालांकि इस दौरान बारिश होने की संभावना बेहद कम है। सीकर में आगामी तीन से चार दिन बारिश होने के कोई आसार नहीं है।
सीकर के कृषि अनुसंधान केंद्र फतेहपुर पर आज न्यूनतम तापमान 25.8 डिग्री दर्ज किया गया है। जबकि इससे पहले यहां रविवार को न्यूनतम तापमान 25.5 और अधिकतम तापमान 38.5 डिग्री दर्ज किया गया। रविवार को भी ज्यादातर समय बादलों की आवाजाही जारी रही।
जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार फिलहाल सीकर जिले में 3 से 4 दिन बारिश का कोई भी अलर्ट नहीं है। हालांकि बादलों की आवाजाही रहेगी। हवा चलने से राहत मिलेगी। बादलों की आवाजाही के चलते तापमान में कोई विशेष बदलाव नहीं होगा।