मतदाता जागरूकता को लेकर साइकिल रैली:लोगों से की निष्पक्ष और भय मुक्त होकर वोट देने की अपील
करौली मतदाता जागरूकता को लेकर स्कूली छात्र और स्काउट गाइड द्वारा साइकिल रैली निकाली गई। साइकिल रैली को मुख्य कार्यकारी अधिकारी ऋषभ मंडल, करौली एसडीएम राम अवतार मीणा, डीएसपी अनुज शुभम ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
करौली कलेक्ट्रेट से निकाली गई साइकिल रैली पुरानी कलेक्ट्रेट सर्किल, हाथी घटा, गुलाब बाग होते हुए मुंशी त्रिलोकचंद माथुर स्टेडियम पहुंची। रैली के दौरान छात्र आगामी विधानसभा चुनावों में भय मुक्त होकर निष्पक्ष मतदान करने, युवाओं को मतदाता सूची में नाम जुड़वाने और चुनाव में मतदान करने के लिए प्रेरित करते हुए चल रहे थे।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी और स्वीप कार्यक्रम प्रभारी ऋषभ मंडल ने बताया कि आगामी विधानसभा और संसदीय चुनाव में स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता के लिए कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। कार्यक्रम का उद्देश्य चुनावों में मतदाताओं को जागरूक करना और किसी भी प्रकार के दबाव और भय से मुक्त करना है, ताकि मतदाता बिना किसी प्रलोभन के भयमुक्त होकर निष्पक्ष रूप से मतदान कर सकें। मतदाताओं को चुनावों में आवश्यक रूप से अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए भी प्रेरित किया जा रहा है। साथ ही 18 साल की आयु पूरी करने वाले युवाओं को मतदाता सूची में नाम जुड़वाने का भी संदेश दिया जा रहा है।