प्रदेश के 31 प्रतिशत बुजुर्गों को मिल रही वृद्धावस्था पेंशन
हल्द्वानी। समाज कल्याण विभाग की ओर से पांच लाख बुजुर्गों को वृद्धावस्था पेंशन योजना का लाभ मिल रहा है। 2011 की जनगणना से तुलना पर प्रदेश में करीब 31 प्रतिशत बुजुर्ग पेंशन का लाभ ले रहे हैं। इनमें सबसे अधिक सामान्य वर्ग के बुजुर्ग हैं।
2011 की जनगणना के मुताबिक प्रदेश में वर्तमान में 16 लाख 16 हजार से अधिक लोग 60 साल की आयु पार कर चुके हैं। वर्तमान में समाज कल्याण में चार किस्तों के औसत के मुताबिक करीब पांच लाख वृद्धवस्था पेंशनर पंजीकृत हैं। यह संख्या प्रतिमाह पेंशनर बढ़ने-घटने के साथ बदलते रहती है। वृद्धावस्था पेंशन हरिद्वार जिले के अधिक बुजुर्ग पंजीकृत हैं, वहीं सबसे कम रुद्रप्रयाग के हैं।