यूएई ने न्यूजीलैंड को हराया तो खुश हुए अश्विन, कहा- फ्रेंचाइजी लीगों का प्रभाव दिख रहा
भारत के स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने एक टी20 मैच में न्यूजीलैंड पर संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की शानदार जीत की सराहना करते हुए कहा कि यह फ्रेंचाइजी क्रिकेट के प्रभाव को दिखाता है। रविवार को भारतीय दिग्गज स्पिनर ने कहा कि इससे टेस्ट नहीं खेलने वाले देशों के क्रिकेटरों के लिए उम्मीदें भी जगी हैं। यूएई ने शनिवार को दुबई में दूसरे टी20 मैच में कीवी टीम को सात विकेट से हराकर न्यूजीलैंड पर अपनी पहली जीत दर्ज की।
अश्विन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट में लिखा- यूएई को न्यूजीलैंड को हराना एक बड़ी उपलब्धि है और इससे हमें यह भी दिख रहा है कि फ्रेंचाइजी क्रिकेट किस तरह से परविर्तन करने में सफल रहा है। इन देशों से आने वाली अगली पीढ़ी के क्रिकेटरों के लिए उम्मीदें जगी हैं जो टेस्ट प्लेइंग नेशंस नहीं हैं और यह खेल के लिए अच्छी खबर है। शनिवार को खेले गए मैच में यूएई ने न्यूजीलैंड को आठ विकेट पर 142 रन के स्कोर पर रोक दिया और फिर कप्तान मोहम्मद वसीम (55) और आसिफ खान (48) की मदद से 15.4 ओवर में तीन विकेट पर 144 रन बनाकर यूएई ने लक्ष्य हासिल कर लिया। अफगानिस्तान के स्पिनर राशिद खान का उदाहरण देते हुए अश्विन ने उम्मीद जताई कि अब और भी खिलाड़ी आईपीएल से जुड़ेंगे और अपनी-अपनी टीमों में बदलाव लाएंगे।