Sun. Nov 17th, 2024

छात्र-छात्राओं को सिखा रहे आपदा से बचाव के तरीके

गोपेश्वर। चमोली जिले के विद्यालयों में छात्र-छात्राओं को प्राकृतिक आपदाओं से निपटने के गुर सिखाए जा रहे हैं। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के मास्टर ट्रेनर मुकेश मिश्रा व धर्मेंद्र गुसाईं ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर विद्यालयों में बाढ़, भूकंप, अग्निकांड, भू धंसाव आदि आपदाओं से निपटने के बारे में छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षित किया जा रहा है। जीआईसी गोपेश्वर, नेग्वाड़, अलकापुरी, माणा घिंघराण, ग्वाड़ देवलधार और जीजीआईसी गोपेश्वर में छात्र-छात्राओं को आपदा से निपटने का प्रशिक्षण दिया गया है। अन्य विद्यालयों में भी प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *