बारिश के पानी की निकासी का प्रबंध कराएं : प्रेमचंद
कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र में बारिश के कारण हुए जलभराव को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की। मंत्री अग्रवाल ने कहा कि जलभराव वाले क्षेत्रों से पानी की निकासी कराई जाए। प्रभावित लोगों को तत्काल राहत पहुंचाई जाए।
लगातार बारिश से ऋषिकेश के वीरपुर खुर्द, चंद्रेश्वर नगर, मनसा देवी, मीरा नगर, मालवीय नगर, बापूग्राम, अमित ग्राम, शिवाजी नगर, श्यामपुर, गुमानीवाला, खदरी खड़कमाफ, रायवाला, छिद्दरवाला, खैरीखुर्द, भट्टोवाला, विस्थापित कॉलोनी आदि क्षेत्रों में जलभराव हुआ है। सोमवार को बैराज रोड स्थित कैंप कार्यालय में स्थानीय ग्रामीणों ने मंत्री अग्रवाल को जलभराव से हुए नुकसान की जानकारी दी। इसके बाद मंत्री अग्रवाल ने एसडीएम योगेश मेहरा समेत अन्य अधिकारियों को जलभराव की समस्या दूर करने के निर्देश दिए। मंत्री ने एसडीएम से जलभराव वाले इलाकों में तत्काल फॉगिंग करवाने के साथ मेडिकल टीम भेजने के निर्देश दिए। लोनिवि के अधिशासी अभियंता धीरेंद्र सिंह को फोन कर गुमानीवाला में टूटी पुलिया की जगह वैली ब्रिज लगाने के निर्देश दिए। वहीं, वन क्षेत्राधिकारी की कार्यशैली पर नाराजगी जताते हुए कहा कि जंगल का पानी आबादी में न आए, इसके पुख्ता इंतजाम किए जाएं। उन्होंने विभागीय अधिकारियों से कहा कि आपदा के समय अवकाश पर रहने वाले कर्मचारियों से स्पष्टीकरण लेकर उचित कार्रवाई की जाए। मंत्री ने मुलाकात करने वाले ग्रामीणों में शांति प्रसाद थपलियाल, सोनी रावत, सबर सिंह बिष्ट, अनिल भट्ट, शिव प्रसाद गैरोला, हरि सिंह बिष्ट, नरेंद्र नेगी, वीर सिंह रावत आदि ग्रामीण मौजूद रहे।