Sun. Nov 17th, 2024

मंत्री भट्ट ने दाह ढाकी में आपदा प्रभावितों का जाना हाल

खटीमा। रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने खटीमा के विभिन्न स्थानों में जनसमस्याएं सुनीं। भट्ट ग्राम दाह–ढाकी में आपदा प्रभावितों से मिले और सहायता का आश्वासन दिया। प्रतापपुर-सत्रहमील मार्ग के जीर्णोद्धार की मांग पर आश्वासन दिया। किसान आयोग उपाध्यक्ष राजपाल सिंह के आवास पर कार्यकर्ताओं की बैठक ली। वहां पर रमेश जोशी रामू, देवेंद्र चंद, जीवन धामी, भवानी भंडारी थे। वहीं, प्रतापपुर में आयोजित जनसभा में अतिक्रमण के जद में आ रही दुकानों और आवासों को अतिक्रमण की जद से बाहर रखने, जलभराव से हो रहे फसल और कृषि योग्य भूमि के मुआवजे की मांग पर उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया। वहां पर पूर्व विधायक डॉ. प्रेम सिंह राणा, जिलाध्यक्ष कमल जिंदल आदि थे। इधर, पूर्व मंडल अध्यक्ष रिंकू सिंह के आवास पर हुई चौपाल उन्होंने समस्याएं सुनीं। वहीं, ईस्टर फैक्टरी के सभागार में अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने बाढ़ राहत लंबित समस्याओं का समाधान और सरकार की नीतियों का लाभ आम जनता तक पहुंचाने के निर्देश दिए। वहां सीडीओ विकास मिश्रा, एसडीएम रविंद्र सिंह बिष्ट आदि थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *