Fri. Nov 22nd, 2024

जुनेर गांव में बना कूड़ा निस्तारण केंद्र

नारायणबगड़। ग्राम पंचायत जुनेर में स्वच्छ भारत अभियान के तहत कूड़ा संग्रहालय/निस्तारण केंद्र बनने से ग्रामीणों ने खुशी जताई है। कूड़ा संग्रहालय बनाकर ग्रामसभा ने एक सुंदर मिसाल पेश की है। शहरी क्षेत्रों के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी स्वच्छ भारत अभियान को बढ़ावा मिल रहा है। कूड़ा संग्रहालय की विभिन्न इकाईयों का निर्माण किया गया, जिसमें प्लास्टिक, कांच व लोहा कचरा के संग्रह के लिए केंद्र बनाया गया। ग्राम प्रधान नरेंद्र भंडारी ने कहा कि गांव को स्वच्छ व सुंदर बनाना पर्यावरण को स्वच्छ रखना हमारी प्राथमिकता है। ग्राम सभा में समय-समय पर महिला मंगल दल, युवा मंगल दल, मंदिर समिति के पदा अधिकारियों के द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया जाता हैं, जिससे गांव स्वच्छ व सुंदर दिखे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *