बैलेट से मतदान कराने का प्रशिक्षण दिया
बागेश्वर। आगामी 24 से 29 अगस्त तक दिव्यांग और 80 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाता जो मतदान बूथ पर आने में असमर्थ हैं, उनके घर निर्वाचन विभाग की टीम पोस्टल बैलेट से मतदान कराने जाएगी। इसके लिए 33 मतदान पार्टियों, 33 माइक्रो आब्जर्वरों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान बताया गया कि विधानसभा क्षेत्र में 80 वर्ष से अधिक उम्र के 943 मतदाता और 50 दिव्यांग मतदाता पोस्टल मताधिकार का प्रयोग करेंगे, जिनके घर जाकर पोस्टल मतदान के लिए 28-28 मतदान पार्टियां और आब्जर्वर लगाए गए हैं। पांच-पांच मतदान पार्टी और आब्जर्वर रिजर्व में रखे गए हैं। रिटर्निंग अधिकारी हरगिरि, मास्टर ट्रेनर डॉ. राजीव जोशी, दीप जोशी ने मतदान कार्मिकों को मतदान का सैद्धांतिक प्रशिक्षण दिया।