Sun. Nov 17th, 2024

लाल सिंह दोबारा बने रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष

काशीपुर। उत्तराखंड रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद का वार्षिक चुनाव चुनाव पर्यवेक्षक सुभाष मिश्रा, प्रमोद बर्गली, भूपाल दत्त जोशी की देखरेख में संपन्न हुआ। लाल सिंह को लगातार दूसरी बार शाखा अध्यक्ष चुना गया।
सोमवार को रोडवेज परिसर में वार्षिक चुनाव सर्वसम्मति से संपन्न हुआ। चालक सरवत यार खां व बिट्टू सिंह को शाखा उपाध्यक्ष, सूरज मेहरा को शाखा मंत्री, भुवन चंद्र पांडे व मनोहर लाल को संयुक्त मंत्री, अमृत सिंह लहरी को कोषाध्यक्ष, मुकेश कुमार को संगठन मंत्री, अनवर कमाल को क्षेत्रीय प्रतिनिधि बनाया गया। रामनरेश, बाबर अली, मो. तासिम, अनिल कुमार सिंह, वीर सिंह, राज कुमार, भारत सिंह व राम किशोर सैनी कार्यकारिणी सदस्य बने। कार्यकारिणी को चुनाव पर्यवेक्षकों ने पद-गोपनीयता की शपथ ग्रहण कराई।

इससे पहले चुनाव से पहले बैठक में मंडलीय अध्यक्ष जगदीश कांडपाल, मंडलीय मंत्री आन सिंह जीना ने समस्याओं पर मंथन किया। जिसमें काशीपुर डिपो को अन्यत्र स्थापित न करने, बसों का बेड़ा बढ़ाने, बंद पड़े मार्गों पर बसें चलाने, काशीपुर-नैनीताल रूट पर दो बस चलाने की मांग की। हर महीने 7 तारीख तक वेतन देने, मकान किराया भत्ते का लाभ निगम के अधिकारियों-कर्मचारियों को देने, परिवहन निगम में कार्यरत सभी संविदा, विशेष श्रेणी चालक-परिचालक व बाह्य स्रोत तकनीकी कर्मचारियों का नियमितीकरण करने की मांग की गई। नवनिर्वाचित डिपो अध्यक्ष लाल सिंह व मंत्री सूरज मेहरा ने मंडलीय प्रबंधक (संचालन) को मांगों का मांग पत्र भेजा। वहां पर मंडलीय प्रतिनिधि श्याम सिंह शाही, अमित जंगवाल, सुभाष मिश्रा, प्रमोद बर्गली, भूपाल दत्त जोशी, गुलशेर अली, रिजवान अहमद, प्रगट सिंह आदि मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *