Sat. Nov 16th, 2024

खनिज न्यास निधि से होगी एंबुलेंस की व्यवस्था

अल्मोड़ा। जिले में खनिज न्यास की धनराशि से एंबुलेंस और कूड़ा प्रबंधन के लिए पर्याप्त संसाधन जुटाए जाएंगे जिसकी सहमति डीएम विनीत तोमर ने दी है। उन्होंने स्कूलों में मरम्मत कार्य, शौचालय निर्माण, पेयजल आपूर्ति समेत अन्य व्यवस्थाओं को मजबूत करने के निर्देश दिए। मंगलवार को डीएम ने बैठक करते हुए कहा कि खनिज न्यास निधि से वैकल्पिक ऊर्जा, जल संरक्षण सहित स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने के लिए प्रस्ताव तैयार करने होंगे। कहा कि यदि जरूरी कामों के प्रस्ताव को शासन स्तर पर स्वीकृति नहीं मिली है तो इन्हें खनिज न्यास निधि से किया जा सकता है। डीएम ने पूर्व में विभागों को आवंटित खनन न्यास निधि के व्यय की समीक्षा की। उन्होंने संबंधित विभागों को आवंटित धनराशि का उपयोगिता प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। कहा जब तक विभाग पूर्व में जारी धनराशि का उपयोगिता प्रमाण पत्र उपलब्ध नहीं कराएंगे तब तक उन्हें धनराशि जारी नहीं की जाएगी।

जिला खनन अधिकारी वीरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि जिला खनन निधि में वर्तमान तक 6.67 करोड़ रुपये हैं। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोंडे, एडीएम सीएस मर्तोलिया, सीएमओ डॉ. आरसी पंत समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *