Sat. May 3rd, 2025

भूमि हस्तांतरण के पुराने मामलों का करें निस्तारण : डीएम

पौड़ी। वन भूमि हस्तांतरण की बैठक में डीएम डॉ. आशीष चौहान ने अधिकारियों को भूमि हस्तांतरण के पुराने मामलों के मिशन मोड पर निस्तारण के निर्देश दिए। इस दौरान डीएम ने कहा कि निर्माण और विकास कार्यों के लिए कार्यदायी संस्था व विभागों की ओर से उनकी आवश्यकता के लिए जितनी भी भूमि से संबंधित प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं उन प्रस्ताव के अनुरूप संबंधित अधिकारी कार्रवाई करें। साथ ही जिन विभागों, निकायों और ब्लॉक स्तर की भूमि हस्तांतरण से संबंधित आपत्तियां आनी हैं उनका तत्काल फील्ड सर्व कराएं। बैठक में डीएफओ अनिरुद्ध स्वप्निल, एसडीएम अबरार अहमद, शालिनी मौर्य आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *