सड़क खुली बड़ौली पहुंचा राशन, आज से बंटेगा
चंपावत। 22 जुलाई से बंद धौन रोड से बड़ौली सड़क मंगलवार को आखिरकार खुल गई। प्रशासनिक सख्ती के बाद कार्यदायी एजेंसी एनपीसीसी ने युद्धस्तर पर काम करते हुए मलबा हटाया। इसी के साथ मंगलवार शाम को बड़ौली गांव में सरकारी सस्ता गल्ला का राशन भी पहुंच गया है। ये राशन बुधवार से कार्डधारकों को वितरित किया जाएगा। वहीं जिले में मंगलवार सुबह हल्की बारिश हुई। बारिश थमी तो धूप निकली लेकिन कुछ देर बाद तेज बारिश शुरू हो गई। टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग से लगी धौन मार्ग से बड़ौली की छह किमी सड़क 22 जुलाई से बंद थी। बीच में 13 अगस्त को कुछ घंटों के लिए सड़क खुली लेकिन फिर कई जगह मलबा आने से सड़क बंद हो गई थी। सोमवार को ग्रामीणों ने इस मामले में प्रशासन के जरिए मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा था। एसडीएम रिंकू बिष्ट ने सड़क खोलने और मंगलवार तक राशन पहुंचाने के निर्देश दिए थे। एनपीसीसी के अभियंता अभिषेक यादव ने सड़क खुलवाने के साथ मंगलवार को विभागीय कार बड़ौली तक पहुंचाई। वहीं जिले में फिलहाल एक चल्थी-नौलापानी सड़क बंद है