स्वावलंबन के लिए स्वरोजगार जरूरी : मुरारी
टनकपुर (चंपावत)। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम इंजीनियरिंग कॉलेज में विश्व उद्यमिता दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि जिला उद्याेग केंद्र के महाप्रबंधक दीपक मुरारी ने किया। उन्होंने कहा कि स्वावलंबी भारत अभियान को सफल बनाने के लिए रोजगार सृजन जरूरी है। रोजगार सृजन के माध्यम से ही बेरोजगारी की समस्या दूर होगी। स्वावलंबी भारत अभियान के संचालक और कार्यक्रम के मुख्य वक्ता सेवानिवृत्त वित्त प्रबंधक बीएचईएल अमेठी जगदीश चंद्र जोशी ने कहा कि विद्यार्थियों को उद्यमशील और स्वावलंबी बनाने के लिए प्रोत्साहित किया जाना चाहिए। कॉलेज के निदेशक डॉ. अमित अग्रवाल ने कहा कि कृषि क्षेत्र में रोजगार सृजन की अपार संभावनाएं हैं। युवाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए संस्थान में जिला उद्योग केंद्र और आईआईएम काशीपुर के परस्पर सहयोग से जिला उद्यमिता केंद्र की स्थापना की गई है।
उत्तराखंड प्रांत महिला समन्वयक प्रीति शुक्ला ने भी दूरभाष के माध्यम से रोजगार सृजन करने को प्रेरित किया। संचालन उप कुलसचिव मानवेेंद्र सिंह चौहान ने किया। इस मौके पर शिक्षक ललित मोहन जोशी, चरिता पंत, साहेबा खानुम, प्रियंका पांडे, हिमानी खर्कवाल आदि मौजूद थे