डीडीहाट ने जीता वॉलीबाल का मुकाबला
डीडीहाट (पिथौरागढ़)। एसएसबी की 11वीं वाहिनी का नौ दिवसीय खेल उत्सव शुरू हो गया है। खेल उत्सव में नौ दिन तक वाॅलीबाल, बैडमिंटन, क्रिकेट प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। मंगलवार को रामलीला मैदान में एसएसबी के सेनानी मधुकर अमिताभ ने खेल उत्सव का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि नौ दिन तक होने वाले खेलों में युवा खिलाड़ियों की प्रतिभा को निखारने का काम किया जाना है। वॉलीबाल प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच डीडीहाट वॉलीबाल क्लब और एसएसबी डीडीहाट के बीच खेला गया।
बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए डीडीहाट वॉलीबाल क्लब ने सीधे सेट में एसएसबी को 25-15, 25-13 से हराकर उद्घाटन मुकाबला जीता। निर्णायक की भूमिका में संजय मेहरा, चामू चुफाल रहे। आंखों देखा हाल संजय पंत ने सुनाया। इस अवसर पर बीडीओ आनंद सिंह, डीएस पांगती, पीएस पांगती, सुनील साह, शेर सिंह चुफाल, एसएसबी के अधिकारी मौजूद रहे।