न्यूजीलैंड क्रिकेट का प्रयोग; टीम से जुड़ेंगे चार दिग्गज, इनमें चेन्नई सुपरकिंग्स के कोच भी शामिल
न्यूजीलैंड ने भारत में पांच अक्तूबर से होने वाले वनडे विश्व कप के लिए कमर कस ली है। पिछली बार खिताब से चुकने वाली न्यूजीलैंड की टीम इंग्लैंड के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी। दोनों टीमों के बीच 2019 में फाइनल खेला गया था, तब इंग्लैंड की टीम चैंपियन बनी थी। आईसीसी टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करने वाली इस टीम को अब पूर्व कप्तान स्टीफन फ्लेमिंग, इंग्लैंड के इयान बेल और जेम्स फोस्टर के अलावा पाकिस्तान के पूर्व स्पिनर सकलैन मुश्ताक का साथ मिलेगा। ये चारों दिग्गज अलग-अलग विदेशी सीरीज में टीम के साथ रहेंगे। फ्लेमिंग और पूर्व विकेटकीपर फोस्टर दोनों के पास आईपीएल कोचिंग का अनुभव है। फ्लेमिंग एक दशक से अधिक समय से चेन्नई सुपर किंग्स को कोचिंग दे रहे हैं और उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली टीम को पांच आईपीएल में चैंपियन बनने में मदद की है। वह अगले महीने ‘द हंड्रेड’ में साउदर्न ब्रेवमेन के साथ अपनी ड्यूटी खत्म करने के बाद इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की टीम के साथ जुड़ेंगे।
न्यूजीलैंड के मुख्य कोच गैरी स्टीड के हवाले से लिखा, “मुझे लगता है कि फ्लेमिंग खिलाड़ियों की काफी मदद करेंगे। यह कोचिंग स्टाफ के लिए भी अच्छा होगा। उन्हें भारत के बारे में बहुत कुछ पता है और उन्होंने आईपीएल में कोचिंग दी है। ऐसे में एक-दो प्रतिशत भी जानकारी आपकी काफी मदद कर सकती है।
दूसरी ओर, जेम्स फोस्टर कोलकाता नाइटराइडर्स के वर्तमान सहायक कोच हैं। पूर्व विकेटकीपर ने दुनिया भर की टी20 लीगों में कोचिंग की है। वह अगले महीने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में टीम के साथ जुड़ेंगे। इसके बाद विश्व कप के दौरान भी टीम के साथ बने रहेंगे। इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज बेल इस महीने के अंत में इंग्लैंड के खिलाफ शुरू होने वाली आगामी टी20 सीरीज के लिए सहायक कोच के रूप में न्यूजीलैंड की टीम के साथ जुड़ेंगे