राज्य होटल प्रबंधन संस्थान में प्रवेश 15 सितंबर तक:फूड और बेवरेज सर्विस एंड फ्रंट ऑफिस पाठ्यक्रम में प्रथम वर्ष में 30-30 सीट
टोंक राज्य होटल प्रबंधन संस्थान में राष्ट्रीय होटल प्रबंध और केटरिंग टेक्नोलॉजी परिषद से फूड और बेवरेज सर्विस एवं फ्रंट ऑफिस पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने के लिए प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इसकी अंतिम तिथि 15 सितंबर तक है।
पर्यटन विभाग के सहायक निदेशक मधुसूदन सिंह ने बताया कि जो युवा पर्यटन और आतिथ्य क्षेत्र में अपनी आजीविका बनाना चाहते हैं यह कोर्स उनके लिए सुनहरा अवसर है। सभी पाठ्यक्रम पर्यटन मंत्रालय द्वारा मान्यता प्राप्त हैं। प्रथम वर्ष में दोनों पाठ्यक्रमों के लिए 30-30 विद्यार्थियों को प्रवेश दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त हुनर से रोजगार तक योजना के माध्यम से भी युवाओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि दोनों पाठ्यक्रम डेढ़- डेढ़ वर्ष की अवधि के होंगे। इसके लिए शैक्षणिक योग्यता 12वीं कक्षा के अंकों के आधार पर निर्धारित होगी।
उन्होंने बताया कि पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने की कोई आयु सीमा निर्धारित नहीं है। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग और शारीरिक रूप से विकलांग उम्मीदवारों के लिए आरक्षण नियमानुसार दिया जाएगा। प्रवेश के लिए आवेदन पत्र, मेडिकल सर्टिफिकेट और आवश्यक दस्तावेजों के साथ पंजीयन शुल्क राशि 300 रुपए ऑनलाइन जमा कराना अनिवार्य होगा। आवेदन पत्र विभाग की वेबसाइट भी पर उपलब्ध है। इसके आवेदन पत्र टूरिस्ट रीसैप्शन सेंटर रेलवे स्टेशन से भी प्राप्त कर सकते हैं।