डीएम ने घरों की छतों पर चढ़कर देखा जलभराव का हाल
जिलाधिकारी सोनिका ने ऋषिकेश और श्यामपुर क्षेत्र में जलभराव से प्रभावित क्षेत्राें का निरीक्षण किया। अधीनस्थों को जलभराव की समस्या से जल्द निजात दिलाने के लिए निर्देश दिए।
बुधवार को डीएम ऋषिकेश पहुंची। डीएम ने जलभराव वाले इलाकों का निरीक्षण किया। गंगानगर गली नंबर आठ, नौ और दो नंबर गली का हाल देखा। डीएम ने क्षेत्र में रहने वाले लोगों की समस्याएं भी सुनीं। स्थानीय लोगों ने जलभराव की समस्या बताई और दिखाई। डीएम ने घरों की छत पर चढ़कर जल भराव की समस्या देखने के बाद अधिकारियों को समस्या का स्थायी समाधान करने के निर्देश दिए। आमबाग और पशुलोक विस्थापित कॉलोनी में जलभराव का निरीक्षण भी किया। पशुलोक क्षेत्र की कई गलियां पानी से लबालब भरी हैं। स्कूली बच्चों को सबसे ज्यादा परेशानी हो रही है। कई घरों में अभी भी पानी भरा है। इस अवसर पर एसडीएम योगेश मेहरा, तहसीलदार चमन सिंह आदि मौजूद रहे।