Mon. Nov 18th, 2024

पर्याप्त दवाइयां और सफाई रखने के निर्देश

बागेश्वर। कपकोट के विधायक सुरेश गढि़या ने बुधवार को जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने अस्पताल में लगातार बढ़ रही मरीजों की संख्या को देखते हुए पर्याप्त दवाइयां और समुचित व्यवस्था करने के लिए कहा। अस्पताल परिसर से लेकर वार्ड तक सफाई का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। अचानक जिला अस्पताल पहुंचे विधायक गढि़या ने पर्ची काउंटर और दवा काउंटर का निरीक्षण कर दवाइयों की उपलब्धता की जानकारी ली। वार्ड में भर्ती मरीजों से उन्हें मिल रहीं सुविधाओं के बारे में जाना और उनकी समस्याएं भी सुनीं। उन्होंने सीएमएस डॉ. वीके टम्टा से जिला अस्पताल में चल रहे निर्माण कार्य की भी जानकारी ली। उन्होंने कहा कि जिला अस्पताल में दूरदराज से मरीज आते हैं। इनमें से अधिकतर मरीज आर्थिक रूप से कमजोर होते हैं। अस्पताल प्रबंधन की ओर से उन्हें हर प्रकार की सुविधा दी जानी चाहिए। सीएमएस डॉ. टम्टा ने बताया कि अस्पताल में दवाइयों की कमी नहीं है। मरीजों कोे सभी उपलब्ध सुविधाएं देने का प्रयास किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *