पिंजरे में फंसे तेंदुए को रानीबाग रेस्क्यू सेंटर भेजा
भीमताल (नैनीताल)। नौकुचियाताल की ग्राम पंचायत खड़की में मंगलवार की सुबह वन विभाग की ओर से लगाए पिंजरे में तेंदुआ फंस गया। ग्रामीणों की सूचना पर वन दरोगा किशन भगत टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने पिंजरे में फंसे तेंदुए को रेस्क्यू सेंटर रानीबाग भेज दिया। पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य दुर्गादत्त पलड़िया ने बताया कि नौकुचियाताल क्षेत्र में लंबे समय से तेंदुए और बाघ का आतंक बना हुआ है। वन विभाग की ओर से तेंदुए और बाघ को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाया था। मंगलवार सुबह तेंदुआ पिंजरे में फंसा था। वन क्षेत्राधिकारी विजय मेलकानी ने बताया कि पिंजरे में फंसे तेंदुए को रानीबाग रेस्क्यू सेंटर भेज दिया है।