भवन निर्माण के लिए 2.18 करोड़ की राशि अवमुक्त
गैरसैंण। भरसार विश्वविद्यालय के अंतर्गत पर्वतीय कृषि महाविद्यालय भराड़ीसैंण का औषधीय एवं सगंध पादप संस्थान मेहलचौरी में कार्यालय भवन, कक्षा-कक्ष व सभागार के लिए स्वीकृत राशि की पहली किस्त 2.18 करोड़ जारी हो गई है। संस्थान की प्रभारी डॉ. मधुलिका पांडे ने कहा कि वर्ष 2013-14 में स्थापित संस्थान के लिए स्थानीय लोगों 10 हेक्टेयर चारागाह की भूमि विवि को उपलब्ध कराई थी, लेकिन किसी प्रकार की परिसम्पति का सृजन न होने से संस्थान मेहलचौरी मेें किराये के भवन पर चल रहा है। वर्तमान में यहां पर राज्य बागवानी मिशन की ओर से वित्त पोषित विभिन्न परियोजनाएं क्रियान्वित की जा रही है। कक्षा-कक्ष, सभागार व कार्यालय के बन जाने से स्नातक, स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम एवं स्थानीय कास्तकारों के लिए विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित किए जा सकेंगे। मौके पर बलवीर रावत, सुरेश बिष्ट, जगमोहन कठैत, प्रेम संगेला, डॉ. अवतार नेगी, एमएन जुयाल, सुमती बिष्ट ने खुशी जताई है।