एमडीडीए ने ध्वस्त किए अवैध निर्माण
मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण की ओर से अवैध निर्माणों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में बृहस्पतिवार को बड़े पैमाने पर कार्रवाई की गई। इस दौरान टीम ने कैलाशपुर और शिमला बाईपास पर अवैध निर्माण ध्वस्त किए। एमडीडीए के सचिव मोहन सिंह बरनिया ने बताया कि कैलाशपुर में राजकुमार ने 10 बीघा भूमि पर अवैध प्लॉटिंग कर ली थी। इस प्लॉटिंग को ध्वस्त करा दिया गया। पिथुवाला शिमला बाईपास रोड पर संजय वार्ष्णेय, विक्रांत पुंडीर एवं अनिल ने अवैध रूप से व्यावसायिक निर्माण किया था, जिसे सील किया गया। शिमला बाईपास रोड नया गांव में राजेन्द्र, प्रमोद, रोहित कुमार, अरशद के द्वारा 10 बीघा में की गई अवैध प्लॉटिंग और नया गांव पेलियो में कुसुम रावत, मेहताब, विनोद भंडारी की ओर से की गई 10 बीघा अवैध प्लॉटिंग को ध्वस्त किया गया।