टीकाकरण शतप्रतिशत करने के दिए निर्देश
लक्सर। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर टीकाकरण शतप्रतिशत किए जाने के टिप्स एएनएम को दिए गए। बृहस्पतिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर एसीएमओ डॉ अनिल वर्मा ने कहा कि छोटे बच्चों का टीकाकरण किया जाना बेहद जरूरी है। क्योंकि इस टीकाकरण से बच्चे पैरालिसिस, बुखार, काली खांसी व गले की बीमारियों की रोकथाम हो जाती है। लेकिन कुछ परिजन छोटे बच्चों को टीका लगवाने के बाद बुखार आने पर उसका अगला टीकाकरण नहीं करवाते है। लेकिन उन्हें डरने की जरूरत नहीं है। कहा कि बच्चों का शतप्रतिशत टीकाकरण किया जाना बेहद जरूरी है। डब्लूएचओ सर्वेक्षण चिकित्सा अधिकारी डॉ अजीत गुप्ता ने एएनएम को ड्रॉप आउट होने वाले बच्चों की रिपोर्ट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को भेजने के निर्देश दिए। ताकि पता चल सके कि बच्चा ड्रॉप आउट क्यों हुआ है। इस मौके पर चिकित्सा अधिकारी डॉ नालिंद असवाल, डॉ अक्षय चौहान, डॉ छवि गुप्ता, एएनएम तनुजा, रीता, शाजिया, हेमलता, कला भट्ट, सुविधा, पूनम व शिवानी आदि मौजूद रहे।