Sun. Nov 17th, 2024

तटस्थ होकर कार्य करें मतदान कार्मिक : आयुक्त

बागेश्वर। मंडलायुक्त दीपक रावत ने मतदान कार्मिकों को तटस्थ होकर चुनाव संपन्न कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गहनतापूर्वक प्रशिक्षण लें, ताकि मतदान के दिन किसी प्रकार की दिक्कत न हो। आयुक्त ने बृहस्पतिवार को बागेश्वर डिग्री कॉलेज में मतदान कार्मिकों को संबोधित किया। कहा कि चुनाव को अति गंभीरता से लेना होगा। निर्वाचन कार्य में किसी तरह की गलती माफ नहीं होगी। आयुक्त ने आईजी नीलेश आनंद भरणे के साथ ईवीएम स्ट्रांग रूम और मतगणना कक्षों का निरीक्षण किया। स्ट्रांग रूम और मतगणना स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रखने के निर्देश दिए।

इसके बाद मंडलायुक्त ने कलक्ट्रेट सभागार में नोडल अधिकारियों की बैठक ली। उप निर्वाचन की तैयारियों की जानकारी ली। जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराधा पाल ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र में 188 बूथ हैं। इनमें कुल 1,17,973 मतदाता पंजीकृत हैं, जिनमें 59,897 पुरुष, 58,076 महिला मतदाता हैं। मतदान के लिए विधानसभा क्षेत्र को तीन जोन और 28 सेक्टर में बांटा गया है।
80 वर्ष से अधिक उम्र के 943 मतदाता और 50 दिव्यांग मतदाताओं ने पोस्टल बैलेट के लिए आवेदन किया है। उनको घर-घर जाकर पोस्टल बैलेट से मतदान कराया जा रहा है। क्षेत्र में नौ शेडो एरिया बूथ हैं, जिनमें संचार के लिए पुलिस वायरलेस रिपीटर लगाए गए हैं। 94 बूथ पर वेबकास्टिंग कराने की तैयारी कर ली गई है। निर्वाचन के लिए 210 मैक्सी वाहन, 30 मध्यम वाहन और 40 भारी वाहन लगाए जा रहे हैं।

इस दौरान एसपी अक्षय कोंडे, उप जिला निर्वाचन अधिकारी सीएस इमलाल, सीडीओ आरसी तिवारी समेत सभी नोडल अधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *