एसडीएम ने लिया यमुनोत्री में व्यवस्थाओं का जायजा
बड़कोट। उपजिलाधिकारी बड़कोट मुकेश रमोला ने यमुनोत्री धाम में यात्रा से संबंधी तैयारियों का निरीक्षण किया जिसमें उन्होंने 30 अगस्त तक यमुनोत्री धाम पैदल मार्ग सहित धाम के आसपास एकत्रित कूड़े के निस्तारण के निर्देश दिए।एसडीएम ने धाम की यात्रा तैयारियों को जायजा लिया। इससे पहले उन्होंने यमुना जी की विशेष पूजा-अर्चना की। उसके बाद उन्होंने यमुनोत्री धाम मंदिर समिति के पदाधिकारियों से यात्रा संबंधी समस्याओं की जानकारी ली। समिति के सचिव सुरेश उनियाल ने एसडीएम से यमुनोत्री धाम में सफाई व्यवस्था को दुरूस्त करने की मांग की। एसडीएम ने बताया कि निरीक्षण के दौरान यमुनोत्री धाम पैदल मार्ग पर कई स्थानों पर रेलिंग टूटी हुई मिली। साथ ही धाम और इसके आसपास नदी में चढ़ाए गए कपड़ों के ढेर और सफाई व्यवस्था में भी कमी पाई गई जिसको लेकर कार्यदायी संस्थाओं को निर्देशित किया गया है कि 30 अगस्त तक पैदल मार्ग पर रैलिंग निर्माण पूरा कर दिया जाए। इस मौके पर राजस्वरूप उनियाल, खिलानंद उनियाल, सुशील उनियाल आदि मौजूद रहे।