चार दिवसीय स्काउट-गाइड शिविर का समापन
सोमेश्वर (अल्मोड़ा)। जीआईसी नौगांव रीठगाड़ में चार दिवसीय स्काउट-गाइड शिविर आयोजित किया गया। इसका समापन शुक्रवार को हो गया है। शिविर के दौरान कैडेट को ध्वज शिष्टाचार के सामान्य नियम, स्वअनुशासन, आपातकाल में प्राथमिक उपचार, विभिन्न प्रकार की गांठ, हाइकिंग आदि के गुर सिखाए गए। शिविर में प्रथम सोपान, द्वितीय सोपान के लिए 143 स्काउट-गाइड ने प्रतिभाग किया। प्रधानाचार्य राजलक्ष्मी रावत की अध्यक्षता में सुरेश राम ने संचालन किया। स्काउट प्रभारी सुरेश राम और भूपेंद्र सिंह पटेलिया ने प्रशिक्षण दिया। समापन सत्र के मुख्य अतिथि पीटीए अध्यक्ष जगत सिंह नेगी, विशिष्ट अतिथि भावना देवी, भुवन चंद्र, गजेंद्र सिंह, रेवत सिंह, रमेश चंद्र, गोकुल भट्ट, दीपिका पंत, चंद्रशेखर जोशी आदि रहे।