लोहाघाट अस्पताल में हड्डी रोग विशेषज्ञ ने सेवाएं देनी शुरू की
लोहाघाट (चंपावत)। उपजिला अस्पताल में हड्डी रोग विशेषज्ञ का सप्ताह में दो दिन सेवाएं देने का कार्य शुरू हो गया है। जल्द ही शासन से स्त्री और बाल रोग विशेषज्ञ मिलने की उम्मीद है। नगर पालिकाध्यक्ष गोविंद वर्मा, राज्य आंदोलनकारी राजू गड़कोटी ने बताया कि उप जिला अस्पताल में लंबे समय से विशेषज्ञ डॉक्टर तैनात करने की मांग की जा रही है। डॉक्टर की कमी से लोगों को भारी दिकत्तों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों की मांग पर सीएमओ ने अस्थायी व्यवस्था के तहत अस्पताल में सप्ताह में दो दिन हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रकाश जयपाल की नियुक्ति कर दी है। इससे लोगों को सहूलियतें मिलने लगी हैं। इधर, पालिकाध्यक्ष ने बताया कि अस्पताल में बाल और स्त्री रोग विशेषज्ञ की तैनाती की मांग पर पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को ज्ञापन दिया था। जिसका संज्ञान लेकर स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त निदेशक अजीत मोहन जौहरी ने सीएमओ को उपजिला अस्पताल में विशेषज्ञ डॉक्टर की तैनाती के निर्देश दिए हैं। सीएमओ के निर्देश पर अस्पताल में हड्डी रोग विशेषज्ञ ने सेवाएं देना शुरू कर दी हैं। अस्पताल की एमएस डॉ. सोनाली मंडल ने बताया कि हड्डी रोग विशेषज्ञ ने सेवाएं देनी शुरू कर दी हैं। जल्द ही बाल रोग विशेषज्ञ भी सप्ताह में दो दिन सेवाएं देंगे।