अब अपर मुख्यसचिव की अध्यक्षता में कमेटी करेगी जांच
पंतनगर। जीबी पंत कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय में पाई गईं अनियमितताओं पर शासन की ओर से कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत की अध्यक्षता में गठित तीन सदस्यीय (सीडीओ व वित्त नियंत्रक) जांच कमेटी की जगह नई कमेटी गठित कर दी है। अब अपर मुख्यसचिव राधा रतूड़ी की अध्यक्षता में पांच सदस्यीय कमेटी मामले की जांच करेगी। पुरानी कमेटी ने इस मामले में जांच शुरू करने के साथ ही विवि के संबंधित विभागों के लिए नोडल अधिकारी नामित करने और नोडल अधिकारियों की कस्टडी में मामले से संबंधित अभिलेख सुरक्षित रखने का निर्णय लिया था।
कृषि सचिव दीपेंद्र कुमार चौधरी ने 20 जुलाई को पंतनगर विवि के लिए कार्यालय ज्ञाप जारी कर केवीके और आईसीएआर की परियोजनाओं में मूलतः नियुक्त कार्मिकों को भी कक्षागत शिक्षकों की भांति अधिवर्षता आयु व सत्रांत लाभ आदि देने के मामले को अनियमितता माना था। उन्होंने कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत की अध्यक्षता में सीडीओ और विवि नियंत्रक की कमेटी गठित कर इस मामले की जांच के आदेश दिए थे। कमेटी ने विवि में भ्रमण कर अपनी जांच शुरू भी कर दी थी। शुक्रवार को नवगठित कमेटी में अपर मुख्यसचिव राधा रतूड़ी अध्यक्ष, वित्त सचिव दिलीप जावलकर, महानिदेशक कृषि एवं उद्यान रणवीर सिंह चौहान, पूर्व निदेशक आईसीएआर व पूर्व कुलपति पंत विवि डाॅ. पीएल गौतम और पंत विवि के अधिष्ठाता कृषि डाॅ. शिवेंद्र कश्यप को सदस्य नामित किया गया है। शासन ने पूर्व के 14 बिंदुओं पर जल्द से जल्द जांच पूरी कर शासन को रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिए है। पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने बताया कि उन्होंने सीमए के समक्ष जांच समिति गठित करने का अनुरोध किया था