जनता परेशान, निगम के अफसर नहीं कर रहे काम : ममगाईं
नगर निगम क्षेत्र में आपदा से हुए नुकसान की समीक्षा को लेकर आयोजित बैठक में मेयर अनीता ममगाईं ने अधिकारियों पर अपनी जिम्मेदारियों से मुंह मोड़ने का आरोप लगाया है। कहा कि निगम क्षेत्र की जनता जलभराव से हुई समस्या से जूझ रही है। लेकिन अधिकारी राहत कार्यों को सुचारु कराने के बजाय अगली बोर्ड को लेकर गुणा-भाग कर रहे हैं।
मेयर ने आरोप लगाया कि नगर निगम अधिकारियों की लापरवाही से वार्डों में विकास नहीं हो पा रहे हैं। कहा कि तीन जुलाई को हुई बैठक में उनकी ओर से प्रत्येक वार्ड को 20-20 लाख रुपये दिए जाने की घोषणा की थी। अभी तक किसी भी वार्ड में कार्य शुरू नहीं हुए हैं। वर्तमान बोर्ड का कार्यकाल अभी खत्म नहीं हुआ है, लेकिन अधिकारी अगले बोर्ड के गुणा-भाग में लगे हैं। कहा कि लोग परेशान हैं। अधिकारी शनिवार और रविवार को गायब हो रहे हैं। एक महीने से ब्लीचिंग पाउडर और चूना खत्म है। कीटनाशक दवाइयां नहीं हैं।